नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियों के अनुसार पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य एवं उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भारत पशु आहार ने संतुलित पशु आहार 'डेअरी गोल्ड' का उत्पादन प्रारंभ किया है। इस संतुलित आहार में विभिन्न प्रकार के पाचनशील पोषण तत्व जैसे प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, वसा, खनिज, लवण तथा विटामिन आदि पर्याप्त मात्रा में हैं।
डेअरी गोल्ड आहार खिलाने के पशु पालकों को निम्न लाभ हैं -
डेअरी गोल्ड पशु आहार के मुख्य घटक -
1. मक्का, बाजरा
2. तेल युक्त एवं तेल रहित चावल की पालिश
3. मूंगफली, सोयाबीन, तिल्ली, सरसों, सूरजमुखी की खली
4. खनिज लवण, नमक, विटामिन तथा गुड़ की राब।
डेअरी गोल्ड पशु आहार कितनी मात्रा में दें -
पशु आहार की मात्रा प्रत्येक पशु को उसकी उत्पादन क्षमता एवं उसके मेहनत की क्षमता तथा खिलाये जाने वाले हरे चारे पर निर्भर करती है। परंतु साधारणतया -
1. शारीरिक भरण - पोषण के लिए गाय को 1.5 व भैंस को 2 किलोग्राम प्रतिदिन दिया जाना चाहिए इसके अलावा प्रति लीटर दूध के लिए आधा किलो प्रतिदिन अलग से देना चाहिए।
2. गर्भवती गाय एवं भैंस को गर्भधारण के 6 माह बाद दो किलोग्राम अतिरिक्त पशु आहार प्रतिदिन देना चाहिए। उदाहरण - 10 लीटर वाली भैंस को 3.5 कि.ग्रा. सुबह व 3.5 कि.ग्रा. शाम को खिलाएं।
डेअरी गोल्ड पशु आहार कैसे खिलाएं -
1. आरंभ में आहार बदलने के लिए डेअरी गोल्ड आहार को कुछ दिन तक पुराने आहार में मिलाकर देना चाहिए।
2. डेअरी गोल्ड पशु आहार को दिन में दो बार निश्चित समय पर देना लाभकारी होता है।
3. डेअरी गोल्ड पशु आहार को सुखा ही खिलाना चाहिए।
4. डेअरी गोल्ड पशु आहार खिलाने से पशुओं को अधिक पानी की आवश्यकता होती है अत: पर्याप्त मात्रा में साफ पानी पिलाना चाहिए।
5. डेअरी गोल्ड पशु आहार से अधिकतम लाभ लेने के लिए कम से कम एक माह तक खिलाना आवश्यक है।